सोकिया का खेडा में वीर तेजा जी महाराज की बिन्दोरी निकाली गई

कुशायता,17 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा मंगलवार रात्रि को वीर तेजा जी महाराज जी की बिन्दोरी निकाली गई है| वीर तेजा जी महाराज के पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कर ओर तेजाजी महाराज की बंदोरी की शुरुआत की गई है।
वीर तेजा जी महाराज जी की बिन्दोरी मीणा मोहल्ला शर्मा मोहल्ला वैष्णव दरोगा मोहल्ला लोहार मोहल्ला होते हुए वापस वीर तेजा जी महाराज जी के स्थान पर पहुची है। वीर तेजा जी महाराज जी की बिन्दोरी में रामनगर कीड़वा का झोपडा सुरजपुरा पिपलाज सदारा आमली मेहरूकला चिकलिया लोधा का झोपडा सोकिया का खेडा लसाडिया सहित आसपास के सभी गांवो अगलोचा पार्टी ने भाग लिया गया है।
पुजारी सोजी राम मीणा वीर तेजा जी महाराज के गोडला हेमराज सिह दरोगा कालू राम मीणा गिरदावर रामप्रसाद मीणा घीसा लाल मीणा रामदेव सिंह दरोगा कैलाश सिंह दरोगा बाबूलाल शर्मा सत्यनारायण वैष्णव लाल मीणा मेवा लाल मीणा सोजी राम मीणा अनिल मीणा शिवराज दरोगा पिंकू सिह दरोगा दिल खुश दरोगा शान्ति लाल मीणा शिवराज मीणा पावणा सावरा सिह दरोगा मेवा लाल दरोगा गंगा राम मीणा रमेश मीणा नरेगा मेट शैतान सिह दरोगा मुकेश दरोगा आदि मोजूद थे|