बिसुदनी जेन समाज के तत्वावधान में चल रहे दसलक्षण पर्व चोथे दिन भी जारी,

कुशायता 31 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी में हैं समाज के श्री 1008 अजित नाथ दिगम्बर जैन मंदिर बिसुदनी में रविवार को चोथे दिन जेन समाज के तत्वावधान में चल रहे दसलक्षण पर्व के आज चोथे दिन पूजा अर्चना बड़ी भक्ति भाव से हो रही है जिसमें सभी जैन समाज के द्वारा अभिषेक शातिधारा व सत्य धर्म की व अन्य पुराने की ओर लाभ लिया गया है| पुजन में अनिल कुमार जैन मूलचंद जैन संजय जैन नेमीचंद जैन अंकित जैन संजय जैन सहित जैन समाज के लोगों ने भाग लिया गया है|