विधानसभा क्षेत्रवासियों को अपनी समस्या मानकर हर मौके पर है सजग

- सेवा ही जीवन का आधार..कानावत
बिजयनगर 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह)मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह जी कानावत साहब के संध्यान में एनिकट पर अस्थाई बांस बल्ली कि रेलिंग लगाई गई।शिखरानी और बिजयनगर रोड़ पर स्थित शिखरानी एनिकट लबालब भर गया और एनिकट पर एक ख़तरनाक मोड़ पर दोनों तरफ रेलिंग ना होने के कारण आए दिन घटना होती रहती। कही बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए कल भाजपा नेता परम दयाल सिंह राठौड़, टीकम चंद मेघवंशी ने तहसीलदार रामकिशोर जी जांगिड़ को अवगत करवाया।

तहसीलदार साहब ने तत्काल प्रभाव से समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका E O साहब को इस समस्या का निस्तारण करने के लिए सुचित किया इस पर पालिका E O साहब ने आज पालिका टिम को मोके पर भेजकर एनिकट के मोड़ पर दोनों तरफ अस्थाई तोर पर बांस बल्ली लगवाकर लगातार होने वाली घटनाओं से आमजन को निजात दिलायी।
शिखरानी ग्रामवासी तथा इस रोड़ पर निकलने वाले सेंकड़ों आमजन ने मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत साहब और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
