माटीकला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक का किया स्वागत

बिजयनगर 20 जैसे जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राजस्थान सरकार प्रहलाद राय टांक का विजयनगर अल्प समय के आगमन पर श्री दक्ष प्रजापति समाज विजयनगर द्वारा स्वागत किया गया !इस मौके पर प्रहलाद राय टाक द्वारा बताया कि राजस्थान मे माननीय भजन लाल जी सरकार द्वारा माटी कला के पारंपरिक दस्तकारों को आधुनिक तकनीक युक्त आधारभूत सुविधायें को उपलब्ध करवाकर उनके उत्थान हेतु विभिन्न तरह की योजनाओं को क्रियान्वित करना के बहुत से कार्य किये जा रहे है ।
इस मौके पर प्रजापति समाज अध्यक्ष ज्ञानचन्द प्रजापत सुरेश बेहरा लाल चन्द किरोडीवाल भागचन्द सारडीवाल जितेन्द्र घोडेला जीवराज कपूरपुरा जगदीश सथाना शंकर लाल रामचन्द्र बाडी देवी लाल जल्मीया रामेश्वर जी जागिड़ आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
