2 August 2025

नर सेवा को नारायण सेवा मानकर करें पीड़ितों की मदद- गौतम

0
IMG-20250717-WA0015
  • नए सदस्य व पदाधिकारीयो ने ली शपथ

केकड़ी 17 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी के पद स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक केकड़ी के शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि एक आंख का ऑपरेशन कराना यज्ञ कराने के समान होता है, उन्होंने क्लब की सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस भवन में स्थाई सेवा प्रोजेक्ट चलाए व विश्वास दिलाया कि मैं सदैव सहयोग करने के लिए तैयार हूं उन्होंने केकड़ी के विकास कार्यों पर विस्तृत उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन राकेश जैन ने की एवं सभा प्रारंभ की घोषणा की ,समारोह के मुख्य वक्ता पूर्व प्रांत पाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने क्लब की गतिविधियों व प्रांत के संकल्प की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि संस्कार एवं अंधता निवारण पर गत वर्ष से बेहतर कार्य कर क्लब को ऊंचाइयां प्रदान करें।

पद स्थापना अधिकारी एवं उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन ने सदस्यता वृद्धि एवं लियो क्लब केकड़ी व सावर खोलने के लिए प्रेरित करते हुए नए आठ सदस्य अरुण कुमार जांगिड़ एक्शन विद्युत, मनोज कुमार आहुजा एडवोकेट, डॉक्टर रामेश्वर चौधरी रामावतार मीणा एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, श्रीमती संध्या चौधरी, लोकेश शर्मा एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह राठौर एडवोकेट को सदस्यता व गोपनीयता एवं विधान के प्रति वफादार रहने की शपथ दिलाकर पिन लगाकर लायंस क्लब के सदस्य बनाएं तथा अध्यक्ष एडवोकेट निरंजन चौधरी के नेतृत्व में सचिव भागचंद मूंदड़ा,कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, निदेशक व संचालक मंडल पदम रांटा, विनय कटारिया, राजेंद्र कुमार सोनी, एस एन न्याति, दिनेश गर्ग, बृजेश गुप्ता,अरुण शाह, मुरारी गर्ग, कैलाश गर्ग, सीमा चौधरी, विनय नाहटा, सतीश मालू, अरविंद नाहटा, चंद्र प्रकाश दुबे, अनिल दत्त शर्मा, क्लब प्रशासक जगदीश फतेहपुरिया, उपाध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, पुरुषोत्तम गर्ग, शैलेंद्र वाधवानी, मेंबरशिप चेयरपर्सन विकास माहेश्वरी, सर्विस चेयरपर्सन संजय जैन, कम्युनिकेशन चेयरपर्सन चेतन भक्तानी, एलसीआईएफ चेयरपर्सन भरत माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष हेमराज जैन, सह सचिव आसाराम जांगिड़, जीएमटी कोर्डिनेटर गजानंद साहू, जीएमटी कोर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह सोलंकी, टेमर सीमा व्यास, टेल ट्विस्टर अमित पारीक, प्रचार मंत्री अनिल बंसल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर पदासीन किया।ध्वज वंदना सरिता निरंकारी ने की।

विश्व शांति के लिए सदन ने मौन रखा एवं सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने संवेद स्वर में राष्ट्रगान गया। स्वागत भाषण देते हुए प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सत्र पर्यंत किए सेवा कार्यों की सचिवीय रिपोर्ट निरंजन चौधरी ने प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी का सत्र पर्यंत सहयोग देने वाले 10 भामाशाह जिन्होंने दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर चंद्र प्रकाश दुबे व नेत्र चिकित्सा शिविर, सीमा चौधरी, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, कैलाश चंद्र गर्ग, अशोक कुमार कासलीवाल दिगंबर जैन महिला संभाग संरक्षक चंद्रप्रभा जैन, सचिव मधु सिंहल, टीकमचंद जैन, श्रीमती मधु मूंदड़ा, पदमचंद जैन, बद्रीलाल खारोल एवं फिजियोथेरेपी के डॉ. रामेश्वर चौधरी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा लायंस क्लब के 48 सदस्यों को अध्यक्षीय पुरस्कार से नवाजा साथ ही केकड़ी के पत्रकार बंधुओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि अजमेर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने क्लब की सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विधायक महोदय से नेत्र चिकित्सा के ऑपरेशन कोटा के स्थान पर केकड़ी कराने का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष आशुतोष माहेश्वरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुश मूंदड़ा, पूर्व संभागीय अध्यक्ष रमेश एच माहेश्वरी, सावर क्लब अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका, सचिव अशोक कुमार जैन ने भी विचार रखें। सभा प्रारंभ की घोषणा राकेश जैन ने की। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक एवं न्यायिक संगठन महिला विंग जयपुर की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना सच्चर व जयपुर जिला अध्यक्ष बबीता वर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

लायंस क्लब के 42 सदस्यों को कुबेर पुरस्कार से नवाजा गया। सभा प्रारंभ से पूर्व अतिथियों द्वारा गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों ने आयोज्या देवी वैष्णव को पैर की सिलाई मशीन भेंट की।पदासीन नवनिर्वाचित अध्यक्ष निरंजन चौधरी ने सत्र 2025—26 के लिए सभी भामाशाहों व लायन सदस्यों से सेवा कार्य करने में सहयोग की अपेक्षा की और सभी का साधुवाद किया। कार्यक्रम में केकड़ी नगर के संभ्रांत नागरिक बंधु, महिलाएं एवं सतीश रांटा, अमित जैन, कमल भक्तानी, राकेश जोशी, मनोज पांड्या एवं बृजेश पारीक सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष विजयवर्गीय ने किया।(हंसराज खारोल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page