वैष्णव बैरागी समाज द्वारा केकड़ी में होगा भव्य मारुतिनन्दन पाटोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह,पूरे क्षेत्र से समाजबंधुओं को भेजा गया आमंत्रण

Oplus_131072
- 12 जून को श्री वैष्णव बैरागी समाज करेगा सामूहिक प्रतिभाओं का सम्मान,
- सुंदरकांड पाठ से होगी शुरुआत, महाप्रसादी के साथ होगा समापन
केकड़ी 20 (केकड़ी पत्रिका) श्री वैष्णव बैरागी चतुः सम्प्रदाय शैक्षिणिक संस्थान एवं छात्रावास केकड़ी व श्री वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 12 जून 2025 को मारुतिनन्दन पाटोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
विद्यार्थी ,कर्मचारियों और विशेषज्ञों का होगा सम्मान
कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों, नव चयनित सरकारी सेवकों, नवीन ट्रस्टियों व विशिष्ट योगदानकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:15 बजे सुंदरकांड पाठ से होगी। इसके पश्चात दोपहर 12:15 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह, दोपहर 2 बजे ट्रस्टी सम्मान, 3 बजे आमसभा विचार मंथन, 4:15 बजे मारुतिनन्दन से जुड़े प्रेरक प्रसंग, 5 बजे मंगल आरती तथा 5:15 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा।समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्रभर के समाजबंधुओं, ट्रस्टियों, मातृशक्ति और युवाओं को आमंत्रित किया गया है। समारोह को सफल बनाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की गई है।
यह रहेगी योग्यता
विशेष प्रतिभा सम्मान हेतु पात्रता:कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक अथवा किसी परीक्षा में 85% अंक या A ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 10 जून 2025 तक छात्रावास कार्यालय में प्रमाण-पत्र जमा कराएं।
सम्पर्क सूत्र:9828563790, 9587388361विशेष बात यह है कि:इस आयोजन में चौमालिसा प्रथम-द्वितीय, धानेश्वर, बिजयनगर, रेण घाटी भिनाय, सावर, निवाई, देवली, गुलाबपुरा, सरवाड़, नसीराबाद, बोराड़ा, डिग्गी, शाहपुरा, किशनगढ़, अरांई, पीसांगन, ब्यावर सहित पूरे अजमेर संभाग के समाजबंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।
निभा रहे है अहम भूमिका
समारोह की अगुवाई कर रहे हैं:रामनिवास वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, बजरंगदास वैष्णव, प्रेमदास वैष्णव, गोपीकिशन वैष्णव, बृजकिशोर वैष्णव सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य।संपर्क अधिकारी:सीताराम वैष्णव (डाबर) – 9950720055 बृजकिशोर वैष्णव (बघेरा) – 9828563790 गोपीकिशन वैष्णव (बोगला) – 9166569767