सावर उपखण्ड अधिकारी ने गोरधा में पर चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का किया निरीक्षण

0

कुशायता,06 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) सावर उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव एवं विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने गुरूवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर एग्री स्टेट योजना के तहत आयोजित फॉर्म रजिस्टर शिविर का निरीक्षण किया।

उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसानों तक पहुंचना चाहिए।किसानों की किसी प्रकार की सुविधा नही हो इसके लिए शिविर की व्यवस्थाओं को और प्रभावित चलाया जाए निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए के अधिक से अधिक किसानों तक इस योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाए।

उन्होंने बताया कि किस आईडी के माध्यम से किसानों को बिना अतिरिक्त दस्तावेज सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिल सकेगा| मात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि जैसी योजना योजनाओं से स्वत जुड़ सकेंगे| साथ ही किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल खरीद और बीमा प्रक्रियाओं को भी डिजिटल माध्यम से सरल एवं त्वरित बनाया जा सकता है|

शिविर के दौरान किसानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई है उन्होंने योजनाओं कॉल लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जिसको लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह देखा गया

इस शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग पीएम ए वाई सर्वे 4 जन्म प्रमाण पत्र 0मृत्यु प्रमाण पत्र 1 पंजीयन 2 स्वामित्व योजना के अंतर्गत पटे 2 पेंशन सत्यापन 2 कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 0 बीमा पॉलिसी वितरण 0 राज किसान सुविधा एप डाउनलोड करवाया गया 30 कृषि उधान विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी50 एवं किसानों से ऑनलाइन आवेदन 0 , ऊर्जा विभाग द्वारा विधुत सप्लाई में व्यवधान संबंधी समस्या निपटाना 2 बदले गए मीटर प्रकरण 1 रसद विभाग द्वारा जीव एप की संख्या 0 पी, एमजीकेएवाई रजिस्ट्रेशन 0 ई केवाईसी 0 पशुपालन विभाग द्वारा मंगल पशु बीमा रजिस्ट्रेशन 64 किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन 15 टीकाकरण 60 पशु चिकित्सा कार्य 58 | स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन 2 ईकेवाईसी 03 इ-राशन लाभार्थी 0 हैल्थ चेक अप लाभार्थी 25मरीज की सलाईडे 27 टीकाकरण 8 गर्भवती महिलाएं 3 बच्चे 5 सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन रजिस्ट्रेशन 0 पेंशन सत्यापन 2 पालनहार रजिस्ट्रेशन 1 पालनहार सत्यापन 1 मुख्यमंत्री कन्यादान रजिस्ट्रेशन 0 अन्य प्रगति एफ आरसी ईकेवाईसी 80 पंजीयन 30 भूमि सत्यापन के लिए शेष 39 सहकारिता विभाग द्वारा खास सीमा रन लोन आवेदन फार्म वितरण 12 नैनो यूरिया बोतल वितरण 15 सागरिका बोतल वितरण 7 वितरण किया गया है|

शिविर में सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बेरवा, ब्लॉक कोर्डिनेटर स्वस्थ भारत मिशन प्रियंक दाधीच सावर, गिरदावर सत्यनारायण मीणा, सरपंच पपिता देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा कृषि प्रवेश शक रामदयाल मीणा पटवारी लोकेश कुमार मीणा गिरदावर कालूराम मीणा मनोज शर्मा रामराज मीणा पटवारी प्रधान मीणा आमलआमली मुकेश बैरवा बिसुदनी, कमलेश कुमार मीणा घटियाली भूपेंद्र खटीक बाजटा, मुनेश मीणा कुशायता, मुकेश कहार मेहरुकला, लक्ष्मण कुमावत और अंजलि शिवराज गुर्जर पिपलाज भारत राज शर्मा सावर, पशुपालन विभाग के राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र बिसुदनी डॉक्टर रूही मीणा, राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र गोरधा कंपाउंडर सत्यनारायण रेगर, सहकारिता विभाग के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा मुख्यालय के सहायक व्यवस्थापक हरि सिंह मीणा ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद्र मीणा तकनीकी सहायक रामेश्वर जाट समाज कल्याण विभाग मोहम्मद असलम सूचना सहायक सहायक विकास अधिकारी सावर सत्यनारायण बेरवा, ई-मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत राजेश कुमार रेगर मुकेश कुमार रेगर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के व्याख्याता हंसराज मीणा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा मुख्यालय के ए एन एम लीला मीणा, ललिता कुमावत, वार्ड पंच सुरेश बलाई सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल मीणा, बी एफ टी, सीताराम लोधा,वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव कैलाश लोधा उप सरपंच लाडुराम मीणा, भवानीराम मीणा मिश्री लाल मीणा, गोपाल मीणा, शिवराज मीणा पूर्व वार्ड पंच भंवर लाल मीणा, रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा पूर्व सरपंच गंगा राम मीणा आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page