हिसामपुर विद्यालय के 25 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर सम्मान।
हिसामपुर, 10 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) 69वीं विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिसामपुर के 25 खिलाड़ियों ने हॉकी व हैंडबॉल खेलों में भाग लेकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटने पर रामदेव बैरवा, खुशीराम कीर,तन्वेश कीर,रवि सेन, मोनू प्रजापत,गणेश कीर,पवन सेन, राजू बलाई, दीपक प्रजापत,निशा बैरवा, दिव्या नागर,प्रिया धाकड़,शिवानी धाकड़,आरुषि शर्मा, नैराज कुमावत,हंसराज कुमावत ,संजना कीर, कृष्णा कुमावत, सुमन बैरवा,टीना मीना, अनीला धाकड़,मनीषा केवट, कोमल कुमावत, खुशीराम कीर, बालवीर कीर को विद्यालय परिवार द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल माली ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। कार्यक्रम में रामनिवास वर्मा, सुरेश कुमार मीणा, रामलक्ष्मण शर्मा, जगदीश लाल मीना, हरिराज मीना, ब्रह्म लाल मीना, अनिल सैनी, राजीव सिंह, अनिल वैष्णव, गोविंद माहेश्वरी और सीताराम माली, युगल शर्मा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। अंत में उपस्थित सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।