रामलीला मंचन:आज सजेगी बघेरा में ऐतिहासिक राम बारात
Oplus_16908288
बघेरा 25 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से ओतप्रोत बघेरा में आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। नगर की गलियाँ भव्य राम बारात की गूंज से जीवंत होंगी। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न राजसी परिधानों में सुसज्जित होकर सजे-धजे घोड़ों पर सवार होंगे और नगर भ्रमण करेंगे।
जहाँ-जहाँ से बारात गुज़रेगी, वहाँ ग्रामीण और श्रद्धालु उमंग और उत्साह से भरकर पुष्पवर्षा करेंगे। आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से जगमगाएगा और वातावरण “जय श्रीराम” के जयकारों से गुंजायमान हो उठेगा।
जनकपुरी स्टेज पर बारात के पहुँचने पर जनकपुरी वासियों द्वारा पारंपरिक ढंग से राजसी स्वागत किया जाएगा। ढोल-नगाड़ों की गूंज और मंगल गीतों के बीच श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह संपन्न होगा।
राम नवयुवक मंडल बघेरा द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। आज बघेरा सचमुच अयोध्या और जनकपुरी का जीवंत स्वरूप धारण करेगा।