बघेरा में ब्रह्माणी माता मंदिर परिसर में अमावस्या मेले में उमड़ा श्रद्धा और संस्कृति का सैलाब
बघेरा 23 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) धार्मिक नगरी बघेरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार, दिनांक 23 अगस्त 2025 को श्री ब्रह्माणी माता मंदिर परिसर में भाद्रपद अमावस्या के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब माता के दरबार में उमड़ पड़ा।मेले में आसपास के गाँवों से आई ग्वाल टीमों ने अलगोजे की मधुर धुनों से वातावरण को पूरी तरह राजस्थानी रंग में रंग दिया। इस मौके पर ब्रह्माणी माता विकास समिति द्वारा अलगोजा वादकों का डुपट्टा ओढ़ाकर एवं माता रानी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर बघेरा निवासी श्री किशन चौधरी (मास्टर साहब) ने 2 लाख रुपए की राशि माता रानी मंदिर विकास समिति को विकास कार्य हेतु भेंट की। ब्रह्माणी माता मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह जोधा और उनकी टीम की ओर से भामाशाह किशन लाल चौधरी एवं उनके पुत्र सुरेश चौधरी को दुपट्टा ओढ़ाकर ,माता रानी की तस्वीर भेंट स्वागत किया।मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही,।वहीं बाजार में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी रहीं,जहाँ धार्मिक सामग्री से लेकर घरेलू उपयोग के सामान तक खरीदारी होती रही।

अखाड़ा मैदान में शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कबड्डी स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने दमखम दिखाकर समां बाँध दिया।मंदिर परिसर में भी दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। समिति द्वारा शानदार व्यवस्थाएँ की गईं, जिससे भक्तजनों को दर्शन व प्रसाद ग्रहण करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

इस प्रकार बघेरा का यह मेला न केवल आस्था का संगम रहा बल्कि राजस्थानी संस्कृति, परंपरा और भाईचारे की झलक भी प्रस्तुत करता नजर आया।
