उदयपुर फाइल्स मूवी ब्यावर में लगाई जाए :- मगरा जन जागरण मंच

बिजयनगर 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका( तरनदीप सिंह) ब्यावर स्थित सिटी सिनेमा में उदयपुर फाइल्स फ़िल्म को लगाने की मांग को लेकर मगरा जन जागरण मंच के अध्यक्ष विक्रान्त सिंह रावत के नेतृत्व में पदाधिकारी सिनेमा के प्रबंधन से मिले।मगरा जन जागरण मंच के अध्यक्ष विक्रान्त सिंह रावत ने कहा कि उदयपुर फाइल्स फ़िल्म सत्य घटना पर आधारित फिल्म है जिस को सेंसर बोर्ड़ के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी 8 अगस्त देश भर में प्रसारित करने की अनुमति दे दी उसके बावजूद भी ब्यावर सहित प्रदेश विभिन्न के स्थानों पर सिनेमाघरों में नहीं लग रही हैं।
इसी मांग को लेकर सिटी गोल्ड सिनेमा प्रबंधन से मंच के पदाधिकारी मिले जहां प्रबंधन ने जल्दी ही फ़िल्म को प्रसारित करने साथ ही शहर में प्रचार प्रसार करने पर भी सहमति जताई। मंच के महामंत्री अनिल जांगिड़ के अनुसार आगामी दिनों में उदयपुर फाइल्स फ़िल्म को प्रसारित नहीं करने की स्तिथि में मंच के कार्यकर्ता आंदोलन कर सिनेमा घर के तालाबंदी भी करेंगें।इस अवसर पर मंच के उपाध्यक्ष ऋषि सिंह हुड्डा, महामंत्री कपिल बोयत, संगठन मंत्री सुनील फुलवारी, राहुल कड़ीवाल, भूपेश सिंह रावत, राजेन्द्र भट्ट, अशोक सिंगारिया, मुकेश जोधावत सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहें।