राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना: विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगताओं का हुआ आयोजन विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

केकड़ी 11 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं साहित्यिक व सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत श्लोक एवं एकल गायन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
प्राचार्य चेतन लाल ने भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षक के साथ-साथ शहर शैक्षणिक गतिविधियां व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक होती हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता चौहान ने किया। परिणाम की घोषणा डॉ शिखा माथुर एवं अधिराज सिंह जोधा ने की।श्लोक प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर मृदुल कृष्णा, मोतिया गुर्जर, जयवर्धन एवं कुलदीप रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सपना खटीक , खुशबू माली , दानिश अली ,आचुकी गुर्जर रहे ।

एन एस एस प्रभारी तनु बसवाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया । निर्णायक दल में मनोज कुमार ढाका ,ज्योति मीना,नीलम नसवारिया,एवं प्रियंका रहे।