फैक्ट्री से निकल रहे गन्दे पानी की समस्या को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी केकड़ी को दिया ज्ञापन
- किसानो की हजारो बीघा जमीन बजर होने के कगार पर व ग्राम में बीमारियां फैलने की आशका।
मेवदाकला 07 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका) ग्राम पंचायत मेवदाकला के निवासीयो ने आज बुधवार को केकड़ी बघेरा रोड पर काला भाटा के पास स्थित सरसो की तेल निकलाने की फेक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से किसानों की जमीन खराब होने को लेकर उपखण्ड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन देकर उक्त समस्या से निजाद दिलाने की मांग की।

ज्ञापन के अनुसार समस्त ग्रामवासीयो की कृषि आराजीयात वाके ग्राम मेवदाकला गाम पंचायत में स्थित है जो लगभग हजारो बीघा के आस पास है उक्त ग्राम पंचायत मेवदाकंला मे गांव के व कृषी आराजीयात के मध्य सरसो की तेल निकलाने की फेक्ट्री स्थित है ।

ज्ञापनकर्ताओं के अनुसार उक्त फेक्ट्री में सरसो से तेल निकाला जाता है जिसमें केमिकल का उपयोग किया जाता है तथा उक्त फेक्ट्री से निकलने वाला पानी जिसमें केमिकल मिला होता है तथा उक्त केमिकल युक्त पानी किसानो की हजारों बीघा जमीन में से होकर निकलता है तथा उक्त केमिकल का पानी ग्राम मेवदाकंला में जाता है तथा उक्त तालाब से भी गांव वाले अपने खेतो की सिचाई करते है तथा मवेशी भी उक्त केमिकल युक्त पानी पीते है तथा ग्रामवासी उक्त तालाब में स्नान भी करते है जिससे फसलो के साथ -साथ उक्त केमिकल से ग्रामवासीयो के व मवेशीयो के अन्य गम्भीर असहनिय बीमारीयो का सामना करना पड रहा है।

ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से ग्रामवासीयो को श्वास लेने भी काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है जिससे ग्राम में उक्त फेक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी व धूए से माहामारी का सामना करना पड सकता है कई मर्तबा फैक्ट्री मालिक को केमिकल युक्त पानी की निकासी को रोकने के लिए निवेदन किया लेकिन उक्त व्यक्ति राजनेतिक पहुँच का फायदा उठाकर ग्रामवासीयो के जीवन व पशुओ के जीवन से खिलवाड कर रहा है ।
उक्त ज्ञापन के अनुसार फेक्ट्री से निकलने वाले धूए व केमिलक युक्त पानी को नहीं रूकवाया गया तो समस्त ग्रामवासी को अपनी मांग पुरी करवाने हेतु सडक जाम करनी पड़ेगी।