सेवा और समर्पण के प्रर्याय, नवनियुक्त अध्यक्ष चौहान का भव्य स्वागत

- गौसेवा कर लिया बालाजी महाराज का आशीर्वाद
बिजयनगर 5 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर के शाहपुरा मोहल्ला मालियान पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौहान “बालाजी” का वंदे गौ मातरम् चैरिटेबल ट्रस्ट के सर्वजीव सेवा केंद्र में हर्षोल्लास के साथ स्वागत-सत्कार किया गया। इस शुभ अवसर पर चौहान को माला, साफा, उपरणा एवं स्मृति-चिह्न स्वरूप तस्वीर भेंट की गई। उनके साथ पधारे पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक पुखराज सांखला,पूरण गहलोत का भी आत्मीय अभिनंदन किया गया।समारोह में समाज के वरिष्ठजन जंवरीलाल गहलोत,नेमीचंद चौहान,मुकेश सोलंकी, एवं लालचंद दगदी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के महासचिव प्रशांत भराड़िया एवं सचिव जयंत सोलंकी ने आगंतुक अतिथियों को सर्वजीव चिकित्सा केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी एवं परिसर स्थित पावन बालाजी मंदिर में सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर संस्था के नगर अध्यक्ष हंसराज सांखला, कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ पीपाड़ा,अक्षत कूकड़ा सहित अनेक गौभक्तों की उपस्थिति रही।अंत में संस्था के संस्थापक भवानी सिंह सोलंकी ने सभी अतिथियों,समाजजनों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।