जन्मदिन पर सेवा की मिसालः दीपक सोनी ने आसीन्द अस्पताल को भेंट किए दो पंखे

आसीन्द 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) चारभुजा फाउण्डेशन के सक्रिय सदस्य व समाजसेवी दीपक सोनी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल करते हुए आसीन्द के सरकारी अस्पताल को दो पंखे भेंट किए। यह सेवा कार्य न केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए राहतदायक सिद्ध होगा, बल्कि समाज में एक नई सोच और सेवा भावना को भी जन्म देगा। दीपक सोनी, निवासी ग्राम कटार, ने बताया कि वे अपने जन्मदिन को केवल केक काटकर या मौज-मस्ती में नहीं बिताना चाहते थे, बल्कि ऐसा कुछ करना चाहते थे जो लोगों के लिए उपयोगी हो।
जब उन्होंने देखा कि आसीन्द अस्पताल के कुछ वार्डों में पंखों की कमी है, तो उन्होंने उसी क्षण यह निश्चय किया कि वे अपने जन्मदिन पर पंखे भेंट करेंगे।दीपक सोनी ने कहा, “अस्पतालों में आमतौर पर लोग फल या मिठाइयाँ बाँटते हैं, जो क्षणिक लाभ देती हैं, लेकिन गर्मी में पंखों की आवश्यकता लगातार बनी रहती है। इसीलिए मैंने अपने जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाने का निर्णय लिया।“
इस अवसर पर आसीन्द अस्पताल का स्टाफ, चिकित्सकगण और चारभुजा फाउण्डेशन के सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने दीपक सोनी के इस विचार और कार्य की सराहना की तथा युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील की।अस्पताल प्रशासन ने भी इस योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसी पहलें वास्तव में अस्पतालों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक होती हैं। चारभुजा फाउण्डेशन के सदस्यों ने बताया कि दीपक सोनी संस्था के माध्यम से पूर्व में भी अनेक सामाजिक कार्यों में हर माह पूर्णिमा की गौसेवा में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं और युवाओं को सेवा कार्यों से जोड़ने हेतु सदैव प्रयासरत हैं।