विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बघेरा प्रखण्ड की प्रथम भव्य डाक कावड़ यात्रा का आयोजन 21 जुलाई को,तैयारियों को दिया अंतिम रूप
बघेरा (केकड़ी), 05,जुलाई (केकड़ी पत्रिका) विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल, बघेरा प्रखण्ड के तत्वावधान में आगामी 21 जुलाई को भव्य और प्रथम भव्य डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पवित्र जल कलश बघेरा के श्री कल्याण महादेव मंदिर में अर्पित किया जाएगा।
यात्रा कार्यक्रम विवरण
- बघेरा से प्रस्थान दिनांक: 21 जुलाई 2025 (सोमवार) समय: दोपहर 12:15 बजे जो सायं पुष्कर पहुंचेगी।
- पुष्कर से जल भराव व प्रस्थान दिनांक: 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) समय: प्रातः 5:15 बजे होगा ।
- बघेरा आगमन दिनांक: 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) समय: सायं 4:15 बजे
यह डाक कावड़ यात्रा पूर्णतः धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत होगी।यात्रा के दौरान युवाओं का उत्साह, भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़े व झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।बघेरा में श्री कल्याण महादेव मंदिर प्रांगण में जल अर्पण के बाद भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से इस ऐतिहासिक यात्रा में भाग लेकर धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने की अपील की है।