बिसुदनी बालाजी धाम पर विधि विधानपूर्वक हुई महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा

कुशायता, 21 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी के बालाजी धाम पर 2 सोमवार 1 अप्रैल को महाकाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा गई है|जिसमें बाहर सुबह पधारे हुए महान साधू संतों के सानिध्य में और मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ प्रातः7 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक यजमनो द्वारा यज्ञ हवन करके स्थापना की हुई।
बिसुदनी के ग्रामवासियों ने बताया कि बावड़ी बाला जी धाम पर पहले से ही भगवान गणेश जी माता जी भेरू सरकार बिराजमान सोमवार को महाकाल/भगवान शंकर प्रतिमा की स्थापना की गई।
इससे पहले 20 अप्रैल रविवार को विशाल संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें राजस्थान के प्रासिद्ध गायक कलाकार द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रोता नाचने पर मजबूर हो गए इस अवसर पर ओम नम: शिवाय के जयकारो से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर समिति द्वारा बाहर से पधारे हुए संत महात्माओ को उचित दक्षिण देकर सम्मानित किया गया,पंडित रवि प्रकाश मेहरूकला, महंत गोपाल दास जी महाराज अयोध्या से मंहत आदर्श दास जी महाराज बरसाना,मंहत सुदर दास जी महाराज कानपुर बिसुदनी बाला जी महाराज के पुजारी कालू राम वैष्णव आदि मोजूद थे|