31 July 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अजमेर में होगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
IMG-20250405-WA0001

अजमेर 05 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका)विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सनातन धर्म रक्षा संघ एवं के. जी. स्टोन हॉस्पिटल, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 7 अप्रैल 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तपस्वी भवन, वैशाली नगर, अजमेर में आयोजित होगा।

आयोजन के संयोजक पूर्व न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना एवं जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

शिविर का शुभारंभ जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, अजमेर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. लाल थदानी एवं मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. दीपा थदानी द्वारा किया जाएगा।इस शिविर में यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप शर्मा, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार रैगर, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रविन्द्र वत्स एवं सी.पी.आर. ट्रेनर डॉ. विवेक शर्मा मरीजों को परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे।

शिविर के दौरान यूरोफ्लोमीट्री, ई.सी.जी., ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जैसी जांचें पूरी तरह नि:शुल्क की जाएंगी। इसके साथ ही आमजन को सी.पी.आर. प्रशिक्षण भी नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा|

विशेष रिपोर्ट: हंसराज खारोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page