श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

केकड़ी 08 मार्च (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉक्टर रामलाल वर्मा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलन किया गया मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव श्रीमान चंद्र प्रकाश दुबे द्वारा महिला विकास जागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में विभिन्न छात्रा अध्यापिकाओ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।

मोनिका बेरवा प्रथम वर्ष कविता ममता की मूर्ति होती है नई प्रियंका शर्मा द्वारा भाषण शिक्षा की ताकत तनीषा कमर द्वारा महिला सशक्तिकरण पर भाषण साथी इसी का जैन खुशी सेन ममता यादव कमल सैनी लीला चौधरी दीपक सिंह भारती सरोज बैरवा सोनू साहू रिंकू शर्मा अलका मुस्कान पूजा नेहा आदि द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का आकर्षण प्रेरणा खुशी संध्या दिव्या कविता सरिता आरती में न व रेखा द्वारा प्रस्तुत नाटक महिला रूढ़िवादिता पर तंज वह नारी अबला नहीं सबला है रहा है साथ ही छात्र अध्यापिका लक्ष्मी यादव अलका मुस्कान प्रीति बबीता प्रियंका शाहिना नेहा संजना हेमलता यशोदा पुष्पा ऋषभ कुमार राधिका गुनगुन श्वेता भूमिका कुमकुम अंशु आस्था मनीषा तनु द्वारा पोस्ट के माध्यम से महिला जागरूकता का संदेश दिया गया ।
कार्यक्रम में व्याख्याता छोटू लाल ब्रह्मानंद शर्मा अनीता धाकड़ महावीर वर्मा रामलाल माली सीमा पांचाल कमलेश में निर्मला वैष्णव सोनू खटीक बनवारी वैष्णव प्रहलाद खारोल रजनी चौहान तथा लेखा शाखा प्रमुख के भागचंद विजय ने अपना सहयोग प्रदान किया अंत में संस्थान के सचिव द्वारा महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा मतदान जागरूकता की जानकारी दी गई साथी प्राचार्य द्वारा सभी छात्र अध्यापिका वह महिलाओं को अपने अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया