त्रिवेणी पैरामेडिकल कॉलेज में कल होगा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजनडॉ

Oplus_131072
केकड़ी 08 मार्च (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के त्रिवेणी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट केकड़ी द्वारा जयपुर रोड डंड के रास्ता पर 9 मार्च 2025 रविवार को अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी एवं एम एल डी त्रिवेणी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। डॉ अविनाश दुबे ने बताया कि यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी के जीवन को बचाने में मदद कर सकता है।
रक्तदान करने के लिए आपकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आपका वजन 50 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए आपको किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए। रक्तदान करने से आपके शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है। यह आपके हृदय स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। रक्तदान करने से आपको मानसिक शांति मिलती है और कहा कि रक्तदान एक जीवनदान है, और हर किसी को इसमें भाग लेना चाहिए।