ग्राम कुशायता में सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा डामीकरण करने की शुरुआत

कुशायता 08 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा डामीकरण करने की शुरुआत की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम में सुखलाल मीणा के मकान से बिसुदनी जाने वाले रास्ता ढोला तक शनिवार को सार्वजनिक निर्माण द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
विभाग के ठेकेदार राकेश जैन जूनिया निवासी के सुपरवाइजर पीरु माली ने बताया कि शनिवार को वीर तेजा जी महाराज के पूजा आर्चना कर सुखलाल मीणा के मकान से बिसुदनी जाने वाले रास्ता ढोला तक डामीकरण करने की शुरुआत की गई जो कि 300 मीटर सी, सी, रोड बना दिया गया है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियता राजेश मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के वीर तेजा जी महाराज के स्थान से लेकर बिसुदनी जाने वाले रास्ता ढोला तक 95 लाख रुपये स्वीकृति है जो कि 2.50 किलोमीटर है।
शनिवार को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के वीर तेजा जी महाराज के स्थान से बिसुदनी जाने वाले रास्ता ढोला तक सड़क निर्माण विभाग के ठेकेदार राकेश जेन जूनिया निवासी सुपरवाइजर पीरू माली द्वारा कुशायता पहुचकर सुखलाल मीणा के मकान से बिसुदनी जाने वाले रास्ता ढोला तक शनिवार को रोड पर डामीकरण करने की शुरुआत की गई है| ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के रपंच रसाल देवी खारोल, सरपंच पति शिवराज खारोल, सांवरा मीणा कालूराम खारोल, सोजी नाथ योगी, वार्ड पंच दिल खुश खाती, भाग चन्द मीणा, राधेश्याम खाती जगदीश जांगिड़ गोपाल जांगिड़ सूरज करण बेरवा लालाराम बेरवा प्रेम राज गुर्जर पूर्व सरपंच किशन लाल बलाई, रामकिशन बेरवा राजेश मीणा लकमाराम मीणा सुखलाल मीना प्यारेलाल मीणा जगदीश खारोल, भेरू बैरवा, अम्बा लाल मीणा, वार्ड पंच मुकेश धोबी, पप्पू रेगर बुध सिंह शक्तावत रणजीत कुमावत देवकिशन गुर्जर हरि ओम बलाई, राजू बलाई, गोपी रेगर सरवन रेगर शंकर लाल बलाई, हेमराज सिह शक्तावत गोपाल कहार, भवानी शंकर कहार, रिषिराज पहलाद गुर्जर ,भवर लाल गुजर, बलवीर सिंह शक्तावत महावीर वैष्णव सुरेश धोबी लालाराम धोबी परमानंद माली देवराज बलाई, संतोष धोबी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ,सावर पंचायत समिति प्रधान आशा बागड़ी, उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत का आभार जताया गया है|