अंतर्राष्ट्रीय लॉयंस क्लब उप प्रांतपाल द्वितीय के प्रत्याशी एस एन न्याति का सर्वसम्मति से घोषित

केकड़ी/सावर 08 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) लॉयंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन एस एन न्याति का सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब प्रांत 3233 E2 के उप प्रांतपाल पद के लिए प्रत्याशी लॉयन राकेश जैन की अध्यक्षता में प्रस्ताव लेकर सर्वमान्य घोषित किया गया ।
लॉयन भवन केकड़ी में आयोजित बैठक में 31 सदस्यों ने भाग लिया प्रत्याशी घोषित कर 153 क्लब के उप प्रांतपाल द्वितीय पद पर चुनाव विजयी करने की घोषणा की। सचिव निरंजन चौधरी,कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा,डॉक्टर बृजेश गुप्ता, दिनेश गर्ग अरविंद नाहटा, विनय कटारिया,पदम रांटा,सीमा चौधरी,लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका,सचिव अशोक जैन,जगदीश फतेहपुरिया,आसाराम जांगिड़,भरत माहेश्वरी, राजेंद्र सोनी पुरुषोत्तम गर्ग,सीमा व्यास, नितिन टांक ,दिनेश मेवाड़ा,शैलेंद्र वाधवानी विकास माहेश्वरी, अनिल दत्त शर्मा विनय पांड्या,क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग ने सत्र 2025–26 के लिए दिनांक 20 अप्रैल 2025 को उदयपुर होने वाले चुनाव में लायन एस एन न्याति को प्रत्याशी घोषित कर विजय होने की कामना की।