मोटालाव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विदाई समारोह में बच्चे हुए भावुक

कुशायता,07 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)निकतवर्ती ग्राम मोटालाव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुकवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें जूनियर बच्चों ने कक्षा 8 वी बोर्ड के क्लास के छात्र छात्राओं को विदाई दी।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खुब तालियां बटोरी,स्कूल के प्रधानाध्यापक अमजद खान ने बताया कि कक्षा 8 वी बोर्ड के 13 छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया है जिसमें जूनियर बच्चों ने तिलक लगाकर ओर माला पहनाकर उनको विदाई दी ।

कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने छात्र छात्राओं को हाथ पर रक्षा सूत्र बांधकर मांगलिक खिलाकर का विदाई दी| गुरु के प्रति सच्ची आस्था रखने पर ही सद ज्ञान की प्राप्ति होती है,यह विचार ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं पी, ई, ई, ओ, महावीर प्रसाद मीणा ने शुकवार को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के प्रधानाचार्य पी, ई, ई,ओ, महावीर प्रसाद मीणा में शुकवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव कक्षा 8 वी बोर्ड छात्र छात्राओं को विदाई समारोह के दोरान मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए| उन्होंने कहा कि आज के बच्चों पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है |इसलिए गुरुजनों को बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा भी देनी चाहिए | विदाई समारोह की अध्यक्षता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल के प्रधानाध्यापक अमजद खान ने भी अपने विचार कर कक्षा 8बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्र छात्रों को आहवान किया गया है|
इस मौके पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल के प्रधानाध्यापक अमजद खान, अध्यापक सरवन सिंह शेखावत धनराज जाट अध्यापिका रीना मीणा पूजा टेलर निर्मला बाई यादव आदि मोजूद थे|