चितिवास में बाबा रामदेव मण्डल के तत्वावधान में हुआ धार्मिक आयोजन

कुशायता 03 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)निकटवर्ती ग्राम चितिवास में बीती रात बाबा रामदेव मित्र मंडल की ओर से विशाल भजन का आयोजन किया गया। चितिवास निवासी रामदेव रेगर ने बताया कि गांव की महिलाओं द्वारा बीते एक वर्ष तक दोज का व्रत रखा गया था। उसके के उद्यापन कार्यक्रम को लेकर गांव में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी को लेकर शनिवार को गांव के रामदेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो गांव विभिन्न मोहल्लों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची।
विशाल कलश यात्रा के द्वारा महिलाएं सर पर कलश धारण कर चल रही थी। वहीं अनेक महिलाएं मंगल गीत गाती हुई साथ चल रही थी। विशाल कलश यात्रा में युवक युवतियों ध्वज पताका हाथों में लेकर नाचते गाते हुए साथ चल रहे थे।
मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर 51जोड़ो के द्वारा हवन पूजा की गई। वहीं देर शाम को रामदेव मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस नेता नरेंद्र कुमार रेगर रायला , सरपंच प्रतिनिधि एवं समाज सेवी महावीर प्रसाद गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य बंशी लाल मीणा, पूर्व सरपंच दुर्गा लाल रेगर मौजूद रहे।
शक्तावत ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीणों में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। वहीं ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से गांव में धार्मिक भावनाओं को आदर मिलता है।
शनिवार रात्रि को आयोजित विशाल भजन संध्या का आगाज चितोड़ से आए भजन कलाकार पूरण मल द्वारा गणेश वंदना कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। इसके बाद भजन कलाकार भागचंद गुर्जर एवं कृष्णा राठौर नीमच ने बाबा रामदेव के मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।