अवैध बजरी खनन पर पुलिस की कार्यवाही जेजीबी मसीन की जप्त। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सावर थाना प्रभारी मीणा ने खारी नदी में की कार्यवाही।

सावर 03 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी सोराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने सावर क्षेत्र की खारी नदी में अवैध बजरी खनन कर रही एक जेसीबी को जप्त करके कार्यवाही की है। इन दिनों सावर क्षेत्र में प्रशासनिक शिथिलता के चलते अवैध बजरी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद चल रहे है।
अवैध बजरी खनन पर लगाम लगाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी अधिकारियों को मुस्तेद किया है।जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने देर रात्रि में गश्त के दौरान टाँकावास ग्राम पंचायत के देवखेड़ी से जेतपुरा पहुंचने पर खारी नदी में वाहन की लाईटे जली नजर आने पर पुलिस दस्ता नदी में पहुंचा।तो सामने की तरफ एक जेसीबी मसीन खारी नदी में अवैध बजरी खनन कर रही थी।
जेसीबी मशीन के चालक ने पुलिस को आता देखकर धुँधरी की तरफ भगा कर ले गया।लेकिन ने पुलिस ने पीछा किया तो जेसीबी का चालक मसीन को रास्ते मे ही छोड़कर भाग गया।पुलिस अवैध बजरी खनन के काम मे ली जा रही जेसीबी को सावर थाने लेकर आई।अवैध बजरी खनन की कार्यवाही को लेकर पुलिस ने माइनिंग विभाग के सहायक अभियंता को सूचना दी गई है।माइनिंग विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस कार्यवाही करेगी।
गौरतलब है कि खारी नदी में बजरी खनन को लेकर सरकार ने लीज जारी कर रखी है।लीज धारक सरकार को बजरी निकालने को लेकर करोड़ो का रॉयल्टी टेक्स देते है। उसके बावजूद अवैध बजरी खनन करने वाले प्रशासन की सरपरस्ती में लीज धारक व सरकार को रोजाना लाखो का चूना लगा रहे है।अवैध बजरी खनन पर प्रभावी कार्यवाही नही होने से जहां लीजधारक को नुकसान उठाना पड़ रहा है वही सरकार को भी चुना लगाया जा रहा है।
सावर थाने में तैनात थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा से पूर्व में रही थाना प्रभारी की घोर लापरवाही के चलते अवैध बजरी खनन माफिया को बढ़ावा मिलने के कारण अवैध बजरी खनन करने वालो के हौसले बुलंद हैं। लेकिन वर्तमान थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा अवैध बजरी खनन को पर लगाम लगाने के लिए रोजाना रात्रि गस्त के साथ ही तीसरी आंख से नजर रखे हुए हैं।जिसके चलते अवैध बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।