लॉयंस क्लब के जनक का मनाया जन्मदिन

सावर/कुशायता 13 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) लॉयंस क्लब सावर ने अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब के जनक लायन मेल्विन जॉन्स के जन्म दिवस पर लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका सचिव लायन अशोक कुमार जैन कोषाध्यक्ष लॉयन अविनाश कोठारी प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर माला पहनाकर बड़े उत्साह से मनाया।
जनक के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरणा प्राप्त की
प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस जी की जयंती पर नमन करता हूं तथा सेवा ही सच्ची सफलता है जिनके विचार आज भी हमें मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर प्राध्यापक रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, पावेल पठान, आशा त्रिपाठी सलमा गौरी, राजेंद्र मीणा, तंजीम खान, श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र, प्रहलाद गुर्जर आदि उपस्थित थे।