गिव अप अभियान: एनएफएसए योजना से अपात्र परिवार स्वैच्छा से हटवाये नाम
31 जनवरी 2025 के बाद अपात्र के विरूद्ध होगी कानूनी कार्यवाही
केकड़ी, 27 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए गिव अप अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले के उन व्यक्तियों को स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने के लिए प्रेरित करना है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की निष्कासन की श्रेणी के अंतर्गत आते है।
जिला रसद अधिकारी केकडी ने जिले के खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सक्षम परिवारों से अपील की है कि वे 31 जनवरी 2025 तक रवेच्छा से नाम हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से जिला रसद कार्यालय केकडी में प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि उपरांत विभागीय निर्देशानुसार अपात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर नियमानुसार खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने एवं अन्य समुचित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि वे व्यक्ति अपात्रता की श्रेणी में आते हैं जो सरकारी सेवा में कार्यरत है, आयकर दाता या निजी चार पहिया वाहन मालिक अथवा जिनके स्वामित्व में 200 वर्ग गज का पक्का मकान है। उन्हें 31 जनवरी तक अपना नाम योजना से हटवाना होगा। विभाग द्वारा पोस्टरों के माध्यम से और आवेदन पत्र उपलब्ध करवाकर अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर तक जिले में अपात्र परिवारों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटवाने बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर उक्त योजना से कुल 18 राशन कार्ड हटाये गए हैं।