सावर प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर हुआ शुभारंभ।
सावर 26 दि (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सावर प्रीमीयर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2024–25 का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच पुष्पेन्द्र सिंह शक्तावत थे। प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शक्तावत ने कहा कि खेल में जीत हार का उतना महत्व नहीं है, जितना खेल भावना का है। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इसी दौरान सावर क्रिकेट टीम कमेटी के सीनियर प्लेयर साबिर मोहम्मद कमलेश राव शक्ति सिंह शिवराज सुशील काका सुरेश मीणा मोहम्मद असलम अभिषेक सामरिया प्रदीप सरफराज बबलू (सायमंड्स) मौजूद रहे।
प्रतियोगिता आयोजन समिति पदाधिकारियों ने बताया की आज का पहला मैच सावर सुपर किंग्स टीम से फोर जी कलेक्शन टीम के मध्य खेला गया। जिसमें सावर सुपर किंग्स टीम मैच विजय रही जिसमें मैन ऑफ द मैच हरि जी केकड़ी वाले को चुना गया हरि ने 41 बॉल पर 86 रन बनाएं।
दूसरा मैच अर्जुन क्लब सावर व न्यू शौर्य लाइब्रेरी क्लब सावर के मध्य खेला गया जिसमें न्यू बी को चुना गया राज ने अपनी टीम की और से 6 विकेट लिए।