विशिष्ट शासन सचिव रहे जिले के दौरे पर,जांची विभिन्न राजकीय व्यवस्थाएं
केकड़ी ,13 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए राज्य सरकार द्वारा 12 से 14 दिसंबर तक केकड़ी जिले के लिए विशिष्ट शासन सचिव राजस्व श्री नरेंद्र गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया है । प्रभारी सचिव श्री गुप्ता शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजकीय व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव श्री गुप्ता ने ग्राम जूनिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई , दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर रेडियोलॉजिस्ट एवं डेंटिस्ट के पद रिक्त होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए रिक्त पद भरने को निर्देशित किया।
स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित मरीजों से भी चर्चा की।
उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण , परिसर में साफ सफाई रखने एवं कक्षा की छत की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम जूनिया स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया एवं भोजन की पौष्टिकता को स्वयं चखकर जांचा। भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने रसोई संचालक को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। रसोई में भोजन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से भी संवाद किया।
इस क्रम में उन्होंने ग्राम जूनिया स्थित अटल सेवा केंद्र का निरीक्षण किया एवं पंचायत लिपिक से चर्चा की। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय जूनिया में मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचा , मील कार्मिक को तीन माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत पर जांच कर भुगतान करने को निर्देशित किया। विद्यालय स्टाफ से चर्चा कर परीक्षा तैयारी के संबंध में जानकारी ली। आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर पोषाहार की गुणवत्ता भी जांची। अधिकारियों को बच्चों के आहार में पोषण और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।