कुशायता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का हुआ आयोजन
कुशायता,04 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समस्त राज्य केंद्र शासित प्रदेशों में विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर के आकलन हेतु 4 दिसंबर 2024 को बुधवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन किया गया I
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का महत्वपूर्ण एवं समय बाद कार्यक्रम है जिसके आधार पर राज्य की शैक्षिक स्थिति का आकलन किया गयाI
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसायता के उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा एवं परीक्षा प्रभारी सीताराम बेरवा ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत कुशायता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन किया गया| जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के कक्षा तीन के 22 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लिया गया है |
इस परीक्षा का अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक द्वारा परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
ग्राम कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ, महावीर प्रसाद मीणा, कुशायता स्कूल के उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा,अध्यापक गजराज सिंह मीणा, रामगोपाल मीणा चेतन कुमार धोबी, हिम्मत सिंह शक्तावत शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक आदि मौजूद थे।