राष्ट्रीय पक्षियों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप, तीन सदस्यीय टीम ने किया मोरों की मौत का विश्लेषण।
केकड़ी 23 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले के सावर उपखंड के मोडी ग्राम में आज सुबह 5 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाए गए, जबकि 1 मोर घायल हालत में मिला। घायल मोर को ग्रामीणों ने तुरंत ब्लॉक वेटेरिनरी हॉस्पिटल, सावर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मृत मोरों को वन विभाग को सौंप दिया गया।
संयुक्त निदेशक के निर्देशानुसार, तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें डॉ. अनिल कुमार जांगिड़, डॉ. श्योजीराम नागर, और डॉ. विश्वंभर दयाल शर्मा शामिल थे। मेडिकल बोर्ड ने मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ज़हरीला दाना होने की संभावना जताई गई है।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृत मोरों को वन विभाग को सौंप दिया गया। मामले की विस्तृत जांच के लिए सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गए।