आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से करें निस्तारण – जिला कलेक्टरजिला स्तरीय जनसुनवाई व संपर्क समाधान शिविर संपन्न
केकड़ी ,21 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति वीसी रूम में जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं संपर्क समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों यथा- शिक्षा, चिकित्सा, शहर एवं ग्रामीण इलाकों में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं को दुरस्त करने संबंधी, क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों ,निर्माणाधीन रोड कार्यों संबंधी, आधार कार्ड करेक्शन संबंधी, राशन वितरण, सामाजिक पेंशन ,आम रस्ते को अतिक्रमण मुक्त करने ,भूमि रूपांतरण , नाली निर्माण कार्य , नगर के वार्डों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु तथा आवासीय पट्टों से जुड़े परिवादों को मौके पर ही सुनकर विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए कुल 33 परिवादों के सकारात्मक एवं त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, वृताधिकारी हर्षित शर्मा, एसीईओ त्रिलोक राम दहिया,विकास अधिकारी दिशि शर्मा, सीएमएचओ डॉ उदाराम ,बीसीएमओ डॉ संजय शर्मा, जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, एलडीएम राजेश परमार, सहित जिला स्तरीय अधिकारी कार्मिक एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।