गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्यसीडिंग के लिए उचित मूल्य दुकानों पर 5 से 30 नवंबर तक किया जाएगा गेहूँ वितरण कार्य
केकड़ी, 30 अक्टूबर( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) अतिरिक्त खाद्य आयुक्त खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश अनुसार रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों के साथ माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में सभी राशन का गेहूँ प्राप्त करने वाले परिवार अर्थात एनएफएसए लाभान्वितों को रूपये 450 में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है ।
जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया कि सभी एनएफएसए पात्र परिवारों को रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत रूपये 450 में गैस सिलेण्डर प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, ई-केवाईसी एंव एलपीजी आईडी की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा ।
इसके लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थी परिवारों को राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधारकार्ड एंव परिवारों में उपलब्ध समस्त एलपीजी आईडी की जनाआधार से सीडिंग उचित मूल्य दुकान पर पोस मशीन से करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि एनएफएसए परिवार को उचित मूल्य दुकान पर राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों के आधारकार्ड, जनआधार कार्ड एंव एलपीजी आईडी लेकर सीडिंग करवाने के लिए राशन की दुकान पर पहुँच कर सिडींग कार्य करवाना होगा। सीडिंग के लिए उचित मूल्य दुकानों पर गेहूँ वितरण कार्य 5 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
इस अवधि के दौरान उचित मूल्य दुकानदार द्वारा दुकान स्तर से पोस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नम्बर की सिडींग ई केवाईसी तथा परिवारों के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिश्चित करेगा की एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों की आधार, एलपीजी आईडी एंव ई-केवाईसी की सिडींग उपरान्त ही गेहूँ का वितरण नियमानुसार लाभार्थियों को किया जाएगा।