केकड़ी में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन।

केकड़ी 29 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राष्ट्रीय एकता के पर्याय और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर केकड़ी में मंगलवार को रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
इस मौके पर केकरिंके अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को राजकीय महाविद्यालय केकड़ी से रवाना किया, जो डाक बंगले पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी और नगर परिषद आयुक्त विक्रम जोरवाल सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

