सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

कुशायता 18, अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) ग्राम पंचायत गोरधा गाँव सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पिछले 10 दिनों से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ।
अध्यापिका श्रुति माली ने बताया कि 7 अक्टूबर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारभ किया गया था जो कि 18 अक्टूबर शुकवार को प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी की अध्यक्षता में समापन हुआ जिसमे 27 सहभागियों ने भाग लिया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी अध्यापक सत्यवीर दईया, प्रेमचंद मीणा, राम प्रसाद मीणा सहित काफी लोग मोजूद थे|

