नर्सिंग संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा जूनियर्स के लिए आयोजित की फ्रेशर पार्टी
केकड़ी 10 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़) राजकीय नर्सिंग संस्थान, केकड़ी में आज जीएनएम द्वितीय वर्ष के बैच द्वारा जूनियर जीएनएम प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केकड़ी चिकित्सालय के उपनियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़ और नर्सिंग अधीक्षक मदन लाल वर्मा की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस अवसर पर कॉलेज प्रभारी सुरेंद्र बड़ौला, नर्सिंग कॉलेज स्टाफ और क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर स्टाफ भी उपस्थित रहे। फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर का खिताब वंश लवानिया को और मिस फ्रेशर का खिताब निकिता बिजरानिया को दिया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन गौरव शर्मा, यशवंत जांगिड और डिंपल कुमावत द्वारा किया गया, जिनके सफल नेतृत्व में कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिली।