जिला कलक्टर ने भिनाय में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुन त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
केकड़ी , 10 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) मुख्य सचिव व जन अभियोजन निराकरण विभाग के आदेशानुसार माह के द्वितीय गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है । इसी के तहत जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने भिनाय पंचायत समिति सभागार में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनी ।
जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,शिक्षा, सफाई व्यवस्था ,खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित 34 परिवाद प्राप्त हुए। इनमें से जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हैंड पंप लगवाने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित दो परिवाद मौके पर ही निस्तारित किए गए। परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण से आमजन को बड़ी राहत मिली ।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवादियो की समस्याओ का त्वरित निवारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई प्रभावी रूप से की जाए एवं शासन की मंशानुरूप परिवेदनाओं का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए ।
जिला कलक्टर ने उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर निरंतर पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए । इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनील कुमार जिंगोनिया, तहसीलदार नीलम राठौड़ , ब्लॉक विकास अधिकारी अर्जुन सिंह सहित जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।