बघेरा की लाडली ने तैराकी में सिल्वर मेडल( द्वितीय स्थान) प्राप्त कर नाम रोशन किया है,

केकड़ी,/बघेरा02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) हाल ही में चित्तौड़ में आयोजित 68वी राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता यू एस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल मंगलवाड चित्तौड़ में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बघेरा (केकडी)की छात्रा।
कनिष्का कंवर भाटी पुत्री श्री जोधराज सिंह भाटी ने 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में सिल्वर मेडल( द्वितीय स्थान) प्राप्त कर केकडी जिला ही नहीं वरन बघेरा के साथ साथ हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है।समस्त सरस्वती विद्या मंदिर परिवार के अंदर परम आनंद और गर्व है साथ ही शाला व्यवस्थापक लक्ष्मण पंवार ने कक्षा 10 की छात्रा कनिष्का कंवर को बघेरा का गौरव बताया है।