जिला बचाओ अभियान: तीसरे दिन भी धरना जारी
केकड़ी 28 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजस्थान में बनाए गए नवीन जिलों का अस्तित्व खत्म करने की चर्चाओं के बीच क्षेत्र में धरना प्रदर्शन और रेलिया का दौर जारी है । इसी क्रम में जिला बचाओ अभियान के अंतर्गत आज तीसरे दिन भी जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना जारी रहा।
इस अभियान के संयोजक राम अवतार सिखवाल, अध्यक्ष रणजीत सिंह केसावत, केकड़ी तहसील अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, भागचंद जाट, मोहनलाल बाथरा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग इस विरोध में शामिल हुए।धरने में सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और केकड़ी को जिला बनाए रखने की मांग पर अपना समर्थन व्यक्त किया। लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आंदोलन को और मजबूती दी।