ब्रह्माणी माता की मूल प्रतिमा के दर्शन होने के अवसर पर भजन कीर्तन आज

बघेरा ,15 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ब्रह्माणी माता मंदिर में विराजित प्रतिमा के मूल स्वरूप के दर्शन होने के हर्षित अवसर पर मंदिर में रविवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
श्री ब्रह्माणी माता विकास समिति के कोषाध्यक्ष जोधराज भाटी ने बताया कि श्री ब्रह्माणी माताजी के दशकों उपरांत माता के मूल स्वरूप के प्राकृट्य उपरांत ग्राम बघेरा एवं आसपास के सभी भक्तजनों में अपार हर्ष व आनंद हुआ है अतः हम सब भी इस परमानंद में उत्सव मनाने के लिए रविवार 15 सितंबर को दिन में 11:00 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया है ।