श्री श्याम आराधना अखंड ज्योति रथ28 अगस्त को बघेरा पहुंचेगा, होगा भव्य स्वागत
बघेरा 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ललित नामा) श्याम मित्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेश सिंह भाटी व अशोक सिंह राठौड़ ने बताया की खाटू श्याम मंदिर से भारत भ्रमण के लिए दिव्य अखंड ज्योत व बाबा के विग्रह को स्थापित कर रथ यात्रा रवाना की गई ।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन जन तक बाबा की दिव्य ज्योत के दर्शन पहुंचाना और कोरोना में जो अकाल मृत्यु का ग्रास बनी दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए किया जा रहा है।
अखंड ज्योत रथ यात्रा भारत के सभी ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महाकालेश्वर ,केदारनाथ , नागेश्वर ,बैजनाथ ,ओकरेशवर मलिकार्जुन,त्रयंबकेश्वर ,भीमा शंकर , विश्वेश्वर, घृणेश्वर, ओर रामेश्वरम तक हो कर आ चुकी है इसी प्रकार प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बद्री नाथ धाम , द्वारिका धाम , जगन्नाथ धाम , सप्त पूरी सहित भारत वर्ष के सभी धार्मिक स्थानों के दर्शन कर व सभी नदियों और तीन महासागरों से पवित्र जल संग्रहित किया गया, अब तक भारत वर्ष के 26 राज्यो मे करीब 38500 किलोमीटर की अखंड ज्योति यात्रा पूरी हो चुकी हैं ,
उन्होंने बताया कि इस यात्रा का संचालन भगवा रत्न राष्ट्रीय नोबल पुरुष्कार से सम्मानित सनातन धर्म के प्रचारक गिरिराज शरण दास महाराज कर रहे हैं। उन्होंने बताया की 27 अगस्त की रात्रि विश्राम और कीर्तन टोडा रायसिंह में होगा और 28 अगस्त को दोपहर में विश्व प्रसिद्ध वराह मंदिर पर बाबा श्याम की अखंड ज्योत पहुंचेगी, जहा ग्राम वासियों द्वारा बाबा का और महाराज जी का भव्य स्वागत किया जाएगा । टोडा गेट बघेरा से श्री वराह मंदिर तक एक विशाल जुलूस के साथ बाबा श्याम की अखंड ज्योति यात्रा को लाया जाएगा |