भारतीय किसान संघ तहसील शाखा सावर द्वारा तहसीलदार को दिया ज्ञापन

सावर 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) क्षेत्र में लगातार तो रही बारिश के चलते खेती में खड़ी फसल में नुकसान के मुआवजे व रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता एवं गिरदावरी कराकर फसल बीमा दिलवाने व खरीफ 2022 के आपदा अनुदान एवं खरीफ 2023 के पीएमएफ का लाभ दिलवाने सावर तहसील के अधीन संपूर्ण गांव में चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने ज्ञापन में सावर क्षेत्र के निम्न किसान सत्यनारायण जी प्रजापत जिला अध्यक्ष केकड़ी भंवर लाल शर्मा सावर प्रभारी घटियाली कैलाश चंद प्रजापत तहसील अध्यक्ष जसमेदर सिंह प्रचार प्रमुख सोजी नाथ की इकाई अध्यक्ष कुशायता बिरदी चंद कुमावत आलोली बालू भाई मीणा नापा का खेड़ा दुर्गा सिंह पिपलाज भानु प्रताप सिंह शक्तावत निवासी बिसुदनी गजराज सिंह बिसुदनी मथुरा लाल मीणा पिपलिया हेमराज तेली मेहरू कला परमेश्वर जाट कुसायता सुगनचंद जैन कालेड़ा कंवर जी नरेंद्र सिंह कालेड़ा कंवर जी रामप्रसाद कुमावत सूरजपुरा सूरज करण चौधरी गुड़गांव गोपाल खारोल कुसायता रामकिशन सुनारिया दौलत राम कुमावत बाजटा रामेश्वर जाट कुसायता दीपक खारोल नाथू लाल शैतान मीणा ओम मीणा बाढ़ का झोपड़ा कालूराम कुमावत चांदथली पाचू कुमावत केसर लाल मीणा पिपलिया आदि मोजूद थे।