आलोली मे कल होगा वीर तेजा जी के मेले का आयोजन
सावर 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत आलोली में आगमी बुधवार 28 अगस्त को लोक देवता वीर तेजा जी महाराज के स्थान पर विशाल मेले का आयोजन होगा।
आलोली निवासी नाथूराम कुमावत ने बताया कि बुधवार को लोग देवता वीर तेजा जी महाराज के स्थान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन ।
- होगा खेलो का आयोजन
मेले के अवसर मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया जाएगा जिसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।
अलगोजा की मचेगी धूम
100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, जलेबी रस, कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। मेले में निकटवर्ती ग्राम कुशायता, बिसुदनी, गोरधा, पिपलाज, सदारा कीडवा का झोपडा, सोकिया का खेडा, चिकलिया, मेहरूकला, सदारा, आमली, कादेडा, चितिवास, देवमण्ड,गोठडा, आमली खेडा,गुलगांव, बिसुदनी सहित आसपास के सभी गांवो से अलगोका पार्टीयां मेले में भाग लेगी।