कुशायता राजोला तालाब की पाल पर स्थित शिव मंन्दिर मे भक्तों का लगा तांता

कुशायता ,11 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खातिर) शहर हो या गांव सावन के पवित्र माह में पूरा माहौल शिवमय हो रहा है । कुशायता,बिसुदनी गोरधा,पिपलाज सदारा, आमली, मेहरूकला ,सोकिया का खेडा,चिकलिया,लोधा का झोपडा,देवमण्ड,गोठडा, सहित आसपास के सभी गांवो मे सावन माह के चोथे सोमवार के मोके पर कुशायता मे शिव मंदिरों में सहस्त्रधारा रूदाभिषेक समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां देखो वही बोल बम तडक बम की गूंज सुनाई दे रही है।
भगवान शिव के प्रिय सावन माह में मंदिरों की विभिन्न शिव मंदिर में सजावट की जा रही है पूरे माह के दौरान शिवालियों में शिव अभिषेक सहित पाठ पूजा कर भोलेनाथ को पसंद किया गया ।झरनेश्वर महादेव समेत विभिन शिवालयों मे सहस्त्रधारा रूदाभिषेक समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।तथा सावन का चोथा सोमवार को पूरे दिन पर शिव मंदिर में भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा। और महिला पुरुष द्वारा उपवास रखा गया ।