तेज बारिश से गर्मी से मिली राहत,नालों की सफाई नही होने से हुआ कीचड़

कुशायता 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज खारोल) , शुक्रवार दोपहर बाद कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं तेज बरसात होने से गर्मी से राहत मिली लेकिन स्थानीय प्रशासन के प्रबंधन और सफ़ाई अभाव के कारण कीचड़ का आलम देखने को मिला।
कुशायत,बिसुदनी ,गोरधा सोकिया का खेडा पिपलाज ,गोठडा देवमण्ड,मेहरूकला,आमली ,सदारा,कीडवा का झोपडा ,किशनपुरा उमेदपुरा उदय सागर बनेडिया माधोपुरा सहात आसपास के सभी गांवो में शुकवार को अचानक शाम करीब 1:40 मिनिट से मौसम में अचानक परिवर्तन होने से बारिश का दोर 1:40 मिनिट से शुरू हुआ ।
ग्रामीणों को बारिश होने से गर्मी से राहत मिली लेकिन और आसपास के सभी गांव में बारिश होने से कीचड- ही कीचड़ हो जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मगर पंचायतो कुंभकरण की नींद में सोई हुई है ।
पंचायतो में नालो की सफाई नहीं करवाने के कारण रोड पर कीचड़ कीचड़ हो गए। समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी रहा। राजोला तालाब ,गुची नाडी ,मसाणी नाडी ,बालरा तालाब,मोटालाव के धार्मिक तालाब,बिसुदनी के बालासागर नाडी ,धार्मिक तालाब बिसुन्दनी बांध, पिपलाज बांध गोरधा मे भरणी नाडी ,बडा तालाब ,चोकी नाडी, चिकलिया तालाब मे मेहरूकला धार्मिक तालाब मैं पानी की अच्छी आवक नहीं हुई है। समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी रहा।