मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव नव नियुक्त युवाओं से संवाद शनिवार 29 जून को विधायक श्री गौतम के मुख्य आतिथ्य में होगा ज़िला स्तरीय कार्यक्रम
केकड़ी, 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून 2024 को सभी जिला मुख्यालयो पर किया जा रहा है। इसमे राजस्थान सरकार द्वारा दिसम्बर 2023 से अब तक नियुक्त एवं 28 जून 2024 तक नियुक्ति पाने वाले नवनियुक्त राज्य कार्मिको का स्वागत एवं विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संवाद किया जायेगा।विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल व सुचारू आयोजन हेतु जिला कलेक्ट्रर केकडी श्वेता चौहान द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु उपखण्ड अधिकारी केकडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में केकडी जिले मे विभिन्न विभागो के 250 नवनियुक्त कार्मिक भाग लेंगे। नव नियुक्त कार्मिको को मुख्यमंत्री की ओर से वेलकम किट एवं बधाई सन्देश देकर सम्मानित किया जायेगा ।