श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स राजस्थान द्वारा छठा स्थापना दिवस एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम की पुस्तिका का किया विमोचन
जोधपुर 26 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स राजस्थान द्वारा छठा स्थापना दिवस एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम आगामी दिनांक 6 जून 2024 ज्येष्ठ अमावस्या को श्री विश्वकर्मा सुथार समाज छात्रावास फलोदी में आयोजित होने जा रहा है।कार्यक्रम का पत्रिका विमोचन आज ग्रामीण सुथार समाज न्याति नोहरा, चांदना भाकर जोधपुर में अध्यक्ष श्री चंदूलाल जी मंगलराव,के विशिष्ट उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर संपत जी भुंदड बालेसर, पुखराज जी भुंदड बालेसर, नरपत जी कुलरिया केतु, कवि गोरधन सुथार ‘मनु’ , दीपक सुथार पाल एवं नोहरे में रहने वाले समाज के प्रतियोगी छात्रों की उपस्थिति रही।