आमजन के मध्य पुलिस की अच्छी छवि बनाने में सफल अधिकारी के रूप में पहचान बना चुके है इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह चारण

0

कोटा 09 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) चम्बल नगरी व शेक्षणिक नगरी के नाम से विख्यात कोटा शहर के व्यस्ततम थाना अनंत पुरा के थानाधिकारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह चारण ने मात्र दो महीने में ही क्षेत्र की जनता को यह अहसास करवा दिया है कि राजस्थान पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है और आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में डर के नारे की सार्थकता यहां देखने को मिल रही है।

इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय से दिए गए लक्ष्यों के अनुसार वर्ष 2024 की प्राथमिकताओं में महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने का है साथ ही गरीब तबके के लोगों से संबंधित पीड़ितों के मामले में प्रभावी कार्यवाही करना भी है।

उन्होंने बताया कि वो इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।इस थाने में ज्वाईनिंग के बाद उन्होंने गुमशुदा महिलाओं को दस्तयाब करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया है।पोक्सो अपराध में दर्ज मुकदमों में शीघ्र ही चालान पेश किया है।

इस थाने के पुराने मामलों से संबंधित अंतिम परिणाम रिपोर्ट व चार्जशीट न्यायालय में पेश की है।संगठित अपराधियों पर नकेल कसने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार किया है पुलिस और पब्लिक के मध्य जो दूरियां थी उन्हें दूर करने के लिए शांति समिति के सदस्यों के सानिध्य में मीटिंग कर दूरियां घटाने का प्रयास किया है।

पीड़ित व्यक्ति जो थाने में घुसने से पहले जूते चप्पल खोलकर आते थे।उन्हें समझाया कि ये थाना आपकी सुरक्षा के लिए है।आपको यहां पूरा सम्मान व सुरक्षा देने की हमारी जिम्मेदारी है।जिससे लोगों में पुलिस के प्रति बनी हुई छवि को चैंज करते हुए सुधार करने का प्रयास किया है।थाना परिसर में वृक्षारोपण करते हुए उसे सुंदर बनाने का प्रयास किया है।

वर्ष 1997 बैच के सब इंस्पेक्टर चारण को राजस्थान के विभिन्न जिलों में थानाधिकारी के पद पर कार्य करने का अच्छा अनुभव है।अपने जीवन के उन्हीं महत्त्वपूर्ण अनुभवों को साथ में रखते हुए और आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए तथा अपराधियों पर नकेल कसते हुए चारण पिछले कुछ सालों से अपनी सेवाएं कोटा में ही दे रहे हैं जिसके चलते वो अब शहर के लोकप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।

शहर की क़ानून व्यवस्था की बात हो चाहे किसी बड़े अपराध की बात हो। चारण की उपस्थिति वहाँ पहले नजर आती है जो वास्तव में एक अच्छे अधिकारी की अच्छी कार्यशैली का परिचायक है।

आहूजा न्यूज चैनल के प्रधान सम्पादक तथा अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने चारण से मुलाक़ात कर उनका अभिनन्दन कर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।

इस मौक़े पर आहूजा के साथ केकड़ी बार के अध्यक्ष एडवोकेट राम अवतार मीणा व एडवोकेट लोकेश शर्मा तथा कोटा शहर के समाजसेवी महेश आहूजा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page