भाजपा महिला मोर्चा केकड़ी विधानसभा से आशा कंवर राठौड़ को संयोजक व दमयंती जोशी को सह संयोजक पद पर किया नियुक्त

सावर 04 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बुधवार 3 अप्रैल को अजमेर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अजमेर शहर और देहात की सामूहिक बैठक आयोजित हुई ।
कार्यक्रम का आयोजन महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व लोकसभा चुनाव संभाग प्रभारी श्रीमती पिंकी जी मंडावत, सहप्रभारी मीनू चौहान, शहर अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, अजमेर लोकसभा प्रभारी व महिला प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सरिता जी गैना, अजमेर देहात अध्यक्ष मुकेश कंवर जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता जी जैमन के आतिथ्य में हुई।

इनकी अनुशंसा पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा केकड़ी विधानसभा से आशा कंवर जी राठौड़ को संयोजक व दमयंती जी जोशी को सहसंयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है जिसे लेकर क्षेत्र के कार्यक्रताओ में हर्ष है। बैठक में महिला मोर्चा पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक सहसयोजक बहने उपस्थित रही। सावित्री शर्मा,लक्ष्मी यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
(सावर से कार्तिक शर्मा की रिपोर्ट)