जिला कलक्टर ने जूनिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
केकड़ी 4 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को ग्राम पंचायत जूनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जांची। जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने पीएचसी जूनिया का निरीक्षण कर प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही आमजन को उचित स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही।
उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंजीकरण, टीकाकरण, दवा वितरण, स्टोर, लैब, लेबर रूम, शौचालय सभी जगह जाकर निरीक्षण किया और सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रभारी को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से ध्यान रखकर व्यवस्थाएं बेहतर बनाएं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने ग्राम जूनिया के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी मे उपस्थित बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों से पूछा की वह आंगनबाड़ी में कब से आ रहे है, उन्हे खाने में क्या-क्या मिलता है और आंगनबाड़ी में आकर कैसा लगता है।
उन्होने आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले पोषक आहार की गुणवत्ता परखी और अधिकारियों को बच्चों के आहार में पोषण और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि केंद्र पर साफ सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।